Wednesday, September 30, 2020

लौट के ....घर को आए....जींद जिले के धमतान गांव के छह मुस्लिम परिवारों ने अपनाया हिन्दू धर्म

 


लौट के ....घर को आए....जींद जिले के धमतान गांव के छह मुस्लिम परिवारों ने अपनाया हिन्दू धर्म


 *गांव धमतान के सरपंच जयपाल ने बताया कि नजीर परिवार के 35 सदस्य हिन्दू धर्म में वापस लौटे हैं। वहीं मुस्लिम से हिंदू धर्म अपनाने वाले दिनेश ने बताया कि गांव के मिरासी बिरदारी से मुस्लिम परिवारों ने फैसला किया कि चूंकि वे हिंदू तौर तरीकों से अपना जीवन जीते आ रहे हैं इसलिए उन्हें खुद को हिंदू घोषित करना चाहिए*


*जींद जिले के नरवाना तहसील के गांव धमतान साहिब में छह मुस्लिम परिवार के 35 सदस्यों ने बुधवार को हिंदू धर्म अपनाया। बकायदा गांव के सरपंच व मौजिज लोगों की मौजूदगी में घर में हवन किया गया और उसमे आहुति डाली गई। जिसके बाद सभी सदस्यों ने जनेऊ धारण किया। पूर्व में गांव दनौदा कलां में भी छह मुस्लिम परिवारों के लगभग 35 सदस्यों ने गत 18 अप्रैल को हिंदू धर्म अपनाया था*


*मुस्लिम से हिंदू धर्म अपनाने वाले दिनेश ने बताया कि गांव के मिरासी बिरदारी से मुस्लिम परिवारों ने फैसला किया कि चूंकि वे हिंदू तौर तरीकों से अपना जीवन जीते आ रहे हैं इसलिए उन्हें खुद को हिंदू घोषित करना चाहिए। हालांकि वे हिन्दू देवी देवताओं की पूजा करते आ रहे हैं, सभी हिन्दू धार्मिक कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर भाग लेते हैं। हिन्दू परिवारों के साथ भाईचारा है, केवल अंतिम संस्कार मुस्लिम धर्म के अनुसार करते रहे हैं*


 *उसने अपने पूर्वजों से हिन्दू होने के बारे में सुना था। मुगल शासन के दौरान उनके पूर्वज मुस्लिम बन गए थे। लेकिन उन्होंने कभी रोजे नहीं रखे व मस्जिद में कलाम नहीं पढ़ी। हालांकि लोगों में यह भ्रम था कि हम मुस्लिम हैं। हिन्दू धर्म अपनाने वालों में नजीर परिवार के बलबीर, सद्दीक, दिनेश, राजेश, सतबीर तथा शिरफू परिवार के जंगा शामिल हैं*


 *हिंदू तौर तरीके से जीते हैं जीवन*


 *दिनेश ने बताया कि उन्होंने किसी के दबाव में हिन्दू धर्म को स्वीकार नहीं किया है। बल्कि स्वेच्छा से हिन्दू धर्म को अपनाया है। मुगल शासनकाल से पहले उनके पूर्वज हिन्दू थे। अब वे हिन्दू तौर तरीकों से जीवन जीते आ रहे हैं। पहले उसके समाज के लोग शिक्षित नहीं थे, वे पुरानी चीजों को नहीं जानते थे। अब वे अपने मूल हिन्दू धर्म में लौट आए हैं। उनके छह परिवार के 35 सदस्यों ने हिन्दू धर्म को अपनाया है। साथ ही जनेऊ भी धारण किया है*


*गांव धमतान के सरपंच जयपाल ने बताया कि नजीर परिवार के 35 सदस्य हिन्दू धर्म में वापस लौटे हैं। नजीर परिवार ने गांव के बुजुर्गों व मौजिज व्यक्तियों के सामने हिन्दू धर्म में लौटने की बात की थी। वह उनका संवैधानिक अधिकार है, नजीर परिवार के लोगों ने हवन में आहुति डाल जनेऊ धारण किया है। गांव में सभी जातियों व धर्मो के लोग भाईचारे के साथ रह रहे हैं*

No comments:

Post a Comment

india news

  Rhea Chakraborty's call records reveal that she spoke to Sushant Singh Rajput only 147 times Call date records of Sushant Singh Rajput...

all hindi news news in hindi live